करन सागर छतरियों का बिजली सामान हुआ चोरी : जांच पड़ताल में मजदूर ही निकला चोर, आठ पंखे और तार बरामद

Datia news : दतिया। करन सागर छतरियों पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। यहां बने नवीन कमरों में पंखे लगाए जाने के लिए लाकर रखे गए थे। जो छतरियों पर काम करने वाले एक मजदूर ने मौका देखकर रात में चोरी कर लिए। सुबह जब सुपरवाइजर को पंखे और बिजली का तार गायब मिला तो वह सकते में आ गया।

तत्काल चोरी की घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और संदिग्ध के बारे में भी पूछतांछ की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को एक मजदूर पर शंका हुई। जिसे पकड़कर जब सख्ती से पूछा गया तो उसने सच उगल दिया।

छतरियों पर चल रहे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे सुपरवाइजर फरियादी शैलेंद्र यादव ने बुधवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छतरियों पर चल रहे निर्माण कार्य के तहत कमरों में लगाने के लिए स्टोर में रखे आठ पंखे एवं विद्युत तार कीमत 28 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। फरियादी ने छतरियों पर काम करने वाले लेवर धर्मेंद्र कुशवाहा पर संदेह भी व्यक्त किया था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने मामला दर्ज कर संदेही को पकड़कर उसके मकान भदौरिया की खिड़की की तलाशी ली तो चोरी का माल बरामद कर लिया गया। आरोपित की धरपकड़ में सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक धवल सिंह चौहान, एसआई विपिन पाठक, भूपेंद्र राणा, उदयभान, रविंद्र हिंदोलिया, रमन दुबे की भूमिका रही।

हत्या का आरोपित भी पकड़ा गया : हत्या के मामले में फरार आरोपित को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी थरेट विजय सिंह लोधी ने बताया कि हत्या के मामले में फरार आरोपित कदम सिंह गुर्जर पुत्र गंभीर गुर्जर निवासी परसोंदा गुर्जर को गांव की कोठी से गिरफ्तार किया गया। आरोपित पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

इस मामले में गत 17 मार्च को फरियादी हाकिम सिंह गुर्जर पुत्र जहार सिंह गुर्जर निवासी जैतपुरा थाना धीरपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फरियादी की लड़की बब्बू राजा गुर्जर पत्नी रामकिंकर गुर्जर की हत्या उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी। रिपोर्ट पर से थाना थरेट में पांच आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के आरोपित पहले पकड़े जा चुके हैं।

जबकि आरोपित कदम गुर्जर फरार चल रहा था। जिसे पकड़ लिया गया। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय सेवढ़ा पेश किया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय लोधी थाना प्रभारी थरेट, एएसआई प्रेम सिंह इंदौरिया, एएसआई राकेश, फुलजेंस टोप्पो की भूमिका रही।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter