स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों तक जल्दी पहुंचेगी बिजली पानी की सुविधा : कलेक्टर ने इस कार्य को पूरा करने के दिए जिम्मेदारों को निर्देश

Datia News : दतिया। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था जल्दी ही की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और पीएचई के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश कलेक्टर संजय कुमार ने सोमवार को दिए। कलेक्टर ने कहाकि यह कार्य हर हाल में इस वित्तीय वर्ष के अंदर पूर्ण करा लिए जाएं।

उन्होंने कहाकि जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रति सप्ताह समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को बिना सोर्स बिजली कनेक्शन डिमांड नहीं करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जलजीवन मिशन के तहत् स्वीकृति रेट्रोफिटिंग पुनरीक्षित नलजल योजनाओं के 71 ग्रामों की 6661.3 लाख की तकनीकी स्वीकृति प्रदाय कर अनुमोदन किया गया।

Banner Ad

कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन के तहत् हर घर में स्वच्छ, पेयजल, वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। हम सभी के ऐसे प्रयास होने चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में शुद्ध एवं स्व्च्छ जल नलों के माध्यम से पहुंचे।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जल वितरण कार्य की सतत् रूप से निगरानी भी करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे ठेकेदार जो सही ढ़ंग से कार्य संचालित नहीं कर रहे हैं, उन ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त कर उनके स्थान पर नए ठेकेदारों से कार्य कराए जाने की कार्रवाई भी करें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter