मध्य प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली मांग का नया रिकार्ड : रिकार्ड 3183.52 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति , बिजली की मांग 17 हजार मेगावॉट के नजदीक पहुँची


भोपाल  : मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 25 दिसंबर को 16 हजार 996 मेगावॉट पर पहुँच गई। यह मध्यप्रदेश के इतिहास में बिजली की सर्वाधिक मांग है। वहीं 23 दिसंबर को प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक 3183 लाख 52 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। यह प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली अपूर्ति का नया कीर्तिमान है। इससे पूर्व 21 दिसंबर को प्रदेश में 3163 लाख 28 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है।

प्रदेश में कैसी रही बिजली की मांग : प्रदेश में जब बिजली की मांग 16 हजार 996 मेगावॉट पर दर्ज हुई, उस दौरान मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर एवं रीवा संभाग) में 4640 मेगावॉट, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल एवं ग्वालियर संभाग) में 5376 मेगावॉट और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर एवं उज्जैन संभाग) में बिजली की अधिकतम मांग 6622 मेगावॉट दर्ज हुई। रेलवे को 359 मेगावॉट बिजली दी गई।

प्रदेश में कैसे हुई बिजली सप्लाई : प्रदेश में 26 दिसंबर को जब बिजली की मांग 16 हजार 996 मेगावॉट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 4034 मेगावॉट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 1403 मेगावॉट,

सेंट्रल सेक्टर का अंश 4029 मेगावॉट, सासन का अंश 1120 मेगावॉट और आईपीपी का अंश 1677 मेगावॉट रहा। अन्य स्त्रोत जिनमें नवकरणीय स्त्रोत और बैंकिंग भी शामिल हैं, से प्रदेश को 4732 मेगावॉट बिजली प्राप्त हुई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter