मुंबई : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में इमोशनल के साथ रोमांस का मजा दर्शकों को आने वाला है। शो में दिलचस्प मोड़ आएंगे जो दर्शकों को रोमांच से भर देगें। अपनी मां की डायरी पढऱकर जहां अक्षरा पुरानी यादों में खो जाएगी वहीं अभि उसे संभालने की बात कहता है। इधर अनीशा को कायरव से मिलाने की अक्षरा की कोशिशों को देखकर आरोही नई चाल चलेगी। अनीशा को लेकर अभि और अक्षु कोशिश करते नजर आएंगे। कहानी में यह दिलचस्प मोड़ मजेदार होने वाले हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अभि-अक्षु के अलावा इसमें कायरव और अनीषा की लव स्टोरी भी दिखाई जा रही है। जिसके बाद दर्शकों को शो देखने में और भी मजा आने लगा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अक्षु अपनी मां की डायरी पढ़कर इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है।

जिसके बाद अभि उसे कॉल करता है और वो उसे सब बताती है। जिस पर अभि उसे कहता है कि वो उसे किसी की कमी महसूस नहीं होने देगा। अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि और अक्षु आनीषा और कायरव को मिलाने की कोशिश करते हैं। जिसे देख आरोही जलेगी और उनका प्लान बिगाड़ने की कोशिश करेगी।
अक्षु, कायरव को अनीशा से मिलाने के लिए एक जगह पर लेकर जाएगी। जहां वो उसे घर के अंदर बंद देगी। वहां अंदर उसे अनीशा मिलेगी और दोनों समझ जाएंगे कि ये अभि और अक्षु ने उन्हें मिलवाने के लिए किया है। इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ अक्षु अपने अभि के सरप्राइज का इंतजार करेगी। जब उसे अभि कुछ तोहफा नहीं देगा तो वो नाराज होकर पार्क में चली जाएगी। जहां वो देखेगी कि पार्क को सजाया गया है। वहां अभि उसे अक्षु की मां नायरा का गुलाबी कंबल, जूते देता है। इसे देख अक्षु को अपनी मां की याद आती है और उसे नायरा की परछाई दिखाई देती है।

उसे पता चलता है कि वो परछाई उसकी मां नायरा की नहीं, बल्कि अभि की मां मंजरी की होगी। मंजरी अक्षु के पास आकर उसे गले लगाएगी और उसे नायरा की लोरी भी सुनाएगी। जब मंजरी वहां से चली जाएगी।
इसके बाद अक्षु-अभि वैलेंटाइंस डे मनाएंगे। वहीं घर पर आरोही उनका प्लान खराब करने की पूरी कोशिश करती है। वो मनीष और अखिलेश को बताएगी कि अक्षु और अभि किस जगह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। जिसके बाद वो दोनों भी उस जगह पहुंच जाएंगे और अक्षु व अभि के रोमांस को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।