कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में भी कर्मचारी नहीं दिख रहा उत्साह, 800 में से 208 ने ही लगवाए टीके

दतिया । सोमवार से शुरु हुए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में राजस्व विभाग के 208 कर्मचारियों को टीके लगाए गए। इनमें पंचायत से लगाकर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। मंगलवार को कोरोना टीकाकरण नहीं किया जाकर रूटीन टीकाकरण किया गया। दोपहर तक मात्र 50 से 60 कर्मचारियों ने ही टीके लगवाए थे। जिले में कुल 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। इनमें भांडेर, इंदरगढ़ तथा सेवढा में एक-एक-एक और दतिया शहर में पांच केंद्र बनाए गए है।

टीकाकरण अधिकारी डा.डी.के. सोनी के अनुसार राजस्व कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को फिर शुरू किया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 8 केंद्रों पर कुल 208 टीके लगाए गए। इनमें सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण जिला अस्पताल टीका केंद्र पर लगाए गए। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 600 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। सोमवार को 200 कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है।

इसके बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी को टीके लगाए जाने है। जिले में पुलिस के 6 हजार कर्मचारी है। कुल 7000 शासकीय कर्मचारियों को टीका लगाया जाना हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना वैक्सीनेशन की दर 67 फीसद रही है। दूसरे दौर की प्रतिशत अंतिम दौर में निकाला जाएगा।

इंदरगढ़ में तहसीलदार व पटवारी ने लगवाया टीका

इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सीनेशन के दूसरे दौर में इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं नायब तहसीलदार दीपक यादव व पटवारी, कर्मचारियों सहित 40 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। तहसीलदार भदोरिया ने अपने राजस्व कर्मचारियों से यह अपील की थी कि सभी कर्मी अपनी सुरक्षा के लिए और कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाएं। बीएमओ डा. वीरसिंह खरे ने कहाकि वैक्सीनेशन से कोई भी नुकसान नहीं है, कोरोना का टीका सभी को लगवाना चाहिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter