मुंबई : टीवी जगत का पॉपुलर शो “‘गुम है किसी के प्यार में’ ” जो इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है , उसमें फिरसे एक जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जहा से पूरी कहानी बदलने वाली है .
पाखी को धोका देगा विराट !
शो में आगे देखने को मिलेगा कि पत्रलेखा को तलाक के कागजों के बारे में पता चल जाता है और वो विराट से इस मामले में बात करती है। लेकिन विराट कुछ भी साफ साफ नहीं बताता
लेकिन विराट पाखी को तब हैरान करता है जब वो तलाक के कागजों पर साइन कर देता है और मन ही मन कहता है, “अब मैं इस नाम के रिश्ते से आजाद हो गया हूं।” अब आगे की कहानी में विराट की इस खुशी के लिए पाखी भी उन पेपर पर साइन कर देगी.
जान जोकिम में डालकर मिशन पर जाएगा विराट
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विराट सई को अपने दिल की बात बताने ही वाला होता है लेकिन उसे ऑफिस से फ़ोन आजाता है। जहा उसे एक खतरनाक मिशन पर जाना पड़ता है। उस जगह उसकी आतंकियों से मुठभेड़ हो जाती है।
विराट अपने ग्रुप से अलग हो जाते है जिस वजह से उसके बाकी साथी उसकी तलाश करते है . शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो वीडियो के मुताबिक, विराट को गोली लग जाएगी जहा से कहानी बदलने वाली है ।
यह शकस बचाएगा उसकी जान !
सीरियल में देखने को मिलेगा कि मिशन के बीच विराट को गोली लग जाएगी। हालांकि इस बात का पता परिवार वालो को लगने से पहले सई को लगता है क्योकि उसके इलाज के लिए डिपार्टमेंट से कॉल आता है।
विराट को इस हाल में देखकर सई के होश उड़ जाते है। लेकिन वो उसका ऑपरेशन कर के सब कुछ ठीक कर देती है। साथ ही डॉक्टर सत्या भी उनका इस काम में साथ देंगे।