लाला के ताल पर जेसीबी से हटवाया गया अतिक्रमण : नपा अमले ने खुले में मीट बेच रहे लोगों को मार्केट में शिफ्ट कराया

Datia News : दतिया । दतिया शहर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार को की गई। मीट मार्केट व लाला के ताल पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला ने पालिका अमले के साथ पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान सबसे पहले लाला का ताल पर जेसीबी की मदद से वहां कुछ लोगो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला नपा अमले के साथ मीट मार्केट की ओर रुख किया। जहां मार्केट के बाहर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मांस मछली का विक्रय किया जा रहा था। इस तरह खुले में मांस विक्रय करने वालों को समझाइश देकर उन्हें मीट मार्केट के अंदर शिफ्ट कराया गया।

बाहर लगे ठेले व तखत हटवाकर उक्त जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक, रहीस खां, पुष्पेन्द्र परमार सहित नपा अमला मौजूद रहा।

Banner Ad

नपा अमले की इस कार्रवाई के बाद मीट मार्केट के बाहर फिलहाल खुले में मांस मछली का विक्रय बंद हो गया है। लेकिन इस ओर पालिाक अमले को लगातार निगरानी रखनी होगी। क्योंकि इस तरह की कार्रवाई पहले भी की गई थी।

जिसके कुछ दिन बाद फिर से मार्केट के बाहर तखत और ठेले लगाकर मांस मछली का विक्रय शुरू कर दिया गया था। ऐसे में आवश्यक है कि जिन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएं वहां नपा अब निगरानी रखे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter