Datia News : दतिया। बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का एक माह में निराकरण का ऊर्जा मंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने की समय-सीमा गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने की घोषणा की है।
रविवार को भांडेर में पदस्थ आउटसोर्स के कर्मचारियों द्वारा मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले अपनी मांगों और अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना देने संबंधी 12 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री के नाम एसडीएम इकबाल मोहम्मद को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि केंद्र सरकार के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर को आधार मानकर मप्र में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए, ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त कर आउटसोर्स रिफॉर्म
नीति बनाई जाए, साप्ताहिक अवकाश की पात्रता दी जाए तथा अवकाश के दिन यदि काम करना ही पड़े तो उन्हें सीऑफ इंकेशमेंट की सुविधा दी जाए, बिजली आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटर, 33/11 केव्ही-132/220 केव्ही सब स्टेशन आपरेटर एवं पावर
प्लांट आपरेटरों को कुशल श्रमिक के स्थान पर उच्च कुशल श्रमिक का मासिक मानदेय प्रदान किया जाए, 3 हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता देने, मप्र की 6 बिजली कंपनियों में पूर्व से काम कर रहे 45 साल की उम्र पूरी कर चुके ठेका कर्मियों को 60 वर्ष तक सेवा कार्य का आदेश जारी करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरिशरण दांगी, प्रताप पाल, सर्वेश कुमार
स्वर्णकार, सुनील जाटव, रोहित तिवारी, शिवम शर्मा, रोहित ओझा, शशिकांत यादव, सुनील दोहरे, प्रताप सिंह जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।