ऊर्जामंत्री तोमर पदयात्रा करते हुए पहुंचे गोराघाट, चौपाल लगाकर सुनी आमजन की समस्याएं, दतिया में करेंगे मां पीतांबरा के दर्शन

Datia News : दतिया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा करते हुए बुधवार शाम गोराघाट पहुंचे। दतिया जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका भाजपा युवा नेता डा.सुकर्ण मिश्रा एवं भांडेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मंत्री तोमर ने इस दौरान जन चौपाल में भी भाग लिया।

उन्होंने जनशिकायत निवारण शिविर में आम जन की बिजली से संबंधित समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। मंत्री तोमर ने रात्रि विश्राम गोराघाट में ही किया।

गुरुवार 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे ऊर्जा मंत्री तोमर पदयात्रा को आगे बढ़ाते हुए गोराघाट से दतिया के लिए प्रस्थान कर अपरांह 12 बजे दतिया पहंुचेंगे। जहां ब्लू स्टार होटल में जन चौपाल एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर में भाग लेंगे।

सांय 4 बजे मंत्री तोमर मां पीताम्बरा के दर्शन करेंगे। सांय 6 बजे वह दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गत 4 अप्रैल को ग्वालियर से दतिया तक की पदयात्रा पर निकले थे।

इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों में आमजन की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण कराया। 4 दिवसीय पदयात्रा का अंतिम पड़ाव दतिया रखा गया था। इसी क्रम में वह 7 अप्रैल को सांय 4 बजे मां पीतांबरा के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाएंगे।

खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी गुरुवार को आएंगी :  खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 7 एवं 8 अप्रैल को दतिया प्रवास पर रहेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री राजे 7 अप्रैल को कार द्वारा शिवपुरी से सांय 5.30 बजे रवाना होकर सांय 7 बजे दतिया पहुंचेंगी। रात्रि विश्राम पश्चात् 8 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे दतिया से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter