Bhopal News : भोपाल । मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के फील्ड में तैनात इंजीनियर अपने कार्यक्षेत्र के फीडर्स पर न्यूनतम ट्रिपिंग सुनिश्चित करें, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को कम से कम व्यवधान के साथ बिजली मिल सके। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ईस्ट जोन के कार्यपालन अभियंता एवं उच्च अधिकारियों की बैठक में प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने यह निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली की ट्रिपिंग कम से कम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
हर ट्रिपिंग के बारे में की जाएं जांच : इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि हर ट्रिपिंग की गहन जांच की जाए। जिससे त्रुटि के कारणों का निराकरण समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोड सीजन के लिए अभी से तैयारियां कर ट्रांसफार्मर्स और लाइनों की क्षमता बढ़ोत्तरी एवं रख-रखाव के कार्य समय पर पूरा कर लें।
प्रधानमंत्री जल शक्ति मिशन के कार्य प्राथमिकता से करें : प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जल शक्ति मिशन से संबंधित ट्रांसफार्मर्स की स्थापना तथा नई अति उच्चदाब लाइनों का उन्नयन या निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। बैठक में निर्देश दिए गए कि फैमली पेंशन के प्रकरणों का तेजी से निपटारा किया जाए।
इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रबंध संचालक इंजी. तिवारी ने निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाए। स्वतंत्रता दिवस पर ट्रांसमिशन कंपनी के सभी परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण करें।