धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी में लें लाइव म्युजिक, डिनर, फन एंड गेम का मजा : रतन मेगा मॉल के दि ट्रेन रेस्टोरेंट पर 31 दिसंबर की शाम होगी खास

Datia News : दतिया । अगर आप अपने नए साल के सेलिब्रेशन को और शानदार बनाने चाहते हैं तो बिना कुछ सोचे 31 दिसंबर को सीधे झांसी रोड स्थित रतन मेगा मॉल के दि ट्रेन रेस्टोरेंट पर चले आईये। माॅल पर दि ट्रेन रेस्टोरेंट 2025 की न्यू ईयर पार्टी का धमाकेदार आफर दिए जा रहा है।

इसके लिए लाइव म्युजिक, डिनर, फायरवर्क्स, फन एंड गेम और थीम केक न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर खास होंगे। इसके लिए प्रति पर्सन मात्र 650 रुपये का नार्मल चार्ज रखा गया। इतने कम खर्च में पार्टी लुक के साथ सेलिब्रेशन वाकई हर किसी के लिए इंजॉयफुल रहेगा।

रतन मेगा मॉल पर न्यू ईयर पार्टी की शुरुआत के लिए एंट्री 31 दिसंबर को शाम 6.30 बजे से दी जाएगी। इस न्यू ईयर पार्टी में फैमिली अपने बच्चों के साथ भी शामिल हो सकती है। इसके लिए छोटे बच्चों का चार्ज फ्री रहेगा। 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का ही चार्ज रखा गया है।

Banner Ad

रतन मेगा मॉल के संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी पर शहर में सबसे कम चार्ज में इस जबरदस्त आफर को लेकर युवा वर्ग और कपल्स में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर के लोग अपनी फैमिली के साथ इस न्यू पार्टी का हिस्सा बनने के लिए बुकिंग करा रहे हैं।

शापिंग करने वालों के लिए भी खास आफर : वहीं माॅल पर शापिंग करने वालों को नए साल के तोहफे के रुप में भी ब्रांड कार्ट पर जबरदस्त सेल आफर भी मिलेगा। जिसमें सभी मल्टी ब्रांड पर आकर्षक छूट के साथ खास आफर रखे गए हैं। यह बड़ा स्पेशल ऑफर विंटर फैशन सेल पर दिया जा रहा है।

मॉल पर डिस्काउंट स्कीम हमेशा ही ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है। इस बार भी लोग विंटर सीजन में शॉपिंग कर सके, इसे देखते हुए डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। रतन मेगा मॉल पर आकर इन आकर्षक ऑफर्स का ग्राहक फायदा ले सकते हैं।

रतन मेगा मॉल पर विंटर सीजन के लिए मेंस, लेडीज व किड्स विंटर वियर की शानदार रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। जो खरीदारों को आकर्षित कर रही है। अन्य ब्रांडेड कपड़ों पर भी डिस्काउंट स्कीम चल रही है। इस सबके कारण ब्रांडकार्ट पर इन दिनों शॉपिंग करने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter