दतिया महोत्सव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें, समिति पदाधिकारियों की डॉ.विवेक मिश्रा ने ली बैठक

Datia News : दतिया। दतिया महोत्सव के आयोजन सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरा प्रयास करें। यह बात बुधवार को भाजपा युवा नेता डॉ. विवेक मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी निवास पर दतिया महोत्सव के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कही।

इस दौरान दतिया महोत्सव के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा नेता डॉ. विवेक मिश्रा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. विवेक मिश्रा ने दतिया महोत्सव समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहाकि गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की पुरानी संस्कृति को एक बार फिर से आगे लाने का कार्य किया है।

दतिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संरचनाएं की जाती रही हैं। जो कुछ वर्षों से बंद पड़ी थी, उनकी फिर से गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुरूआत कराई है।

दतिया महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी घर-घर जाकर संपर्क करें। इसमें दतिया के हर एक परिवार की भागीदारी होना चाहिए। जिससे यह आयोजन सफल हो। देश के बड़े-बड़े कलाकार दतिया महोत्सव में आ रहे हैं, इसका प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर हो जिससे इनको सुनने को सभी नागरिक आएं।

बैठक में विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सेना, डॉ.राजू त्यागी, दतिया महोत्सव समिति अध्यक्ष अशफाक हुसैन, जगत शर्मा, दतिया महोत्सव समिति सचिव राजेश मोर, सुमित रावत, मनिंदर सिंह, कपिल मुड़िया, अतुल भूरे चौधरी, रघुवीर कुशवाह, पंकज गुप्ता,

प्रवीण पाठक, नरेंद्र भारद्वाज, जितेश खरे, सनत पुजारी, राहत जैदी, गौरव दांगी, जौली शुक्ला, अक्कू दुबे, रिंकू दुबे, अंकित शर्मा, रिंकू बुंदेला, राहुल पुरोहित, दीपक भंवानी, गिरीश, विक्रम दांगी, जौली शुक्ला, आकाश भार्गव सहित काफी संख्या में समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter