अनलाॅक के बाद भी झांसी से दतिया आने पर रहेगी रोक, उप्र बार्डर पर 24 घंटे टेस्ट के लिए तैनात रहेगा मेडीकल स्टाफ

Datia News : दतिया । कोरोना कर्फ्यू समाप्ति को लेकर जिला स्तर पर मंथन किया जा रहा है। जहां दतिया में संक्रमण दर मात्र आधा फीसद रह गई है, वहीं जिले की सीमा पर लगे उत्तर प्रदेश के शहर झांसी में संक्रमण दर काफी ज्यादा है। इसके चलते दतिया में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। मंत्री स्तर की बातचीत के बाद जिले में भी कुछ गतिविधियों को पूरी तरह से बंद रखे जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ब्याह शादियों को भी लेकर अब नियम में परिवर्तन किए जा रहे हैं।

जिले में संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांवों और हाई-वे पर सख्ती बरकरार रखी जाएगी। यह निर्णय जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की छूट के तहत प्रस्तावित किए है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के उ.प्र. के सभी सीमावर्ती इलाकों के सभी नाकों पर मेडिकल स्टाफ कोरोना टेस्ट के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा और आने जाने वालों को टेस्ट के निगेटिव आने के बाद ही मप्र में प्रवेश दिया जाएगा। गत दिवस भोपाल में कोरोना कर्फ्यू खोलने को लेकर मंत्री स्तरीय बैठक के बाद स्थानीय स्तर पर कई प्रावधान अनलाक को लेकर किए जा रहे है। पीतांबरा मंदिर खोलने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

जिले की उप्र की सीमा से गांवों के मार्ग व राजमार्ग पर जिला प्रशासन अनलाक के दौरान सख्ती बरकरार रखेगा। उ.प्र. बॉर्डर पर कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। उ.प्र. की ओर जाने वाले सभी नाकों पर स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहेगा। जो रेपिड एंटीजन टेस्ट उप्र से आने वाले लोगों का करेगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें मप्र में प्रवेश दिया जाएगा। अनलाक के प्रथम सप्ताह में जिन नाममात्र की आवश्यक वस्तुएं के लिए बाजार खोले जाएंगे। उनमें सब्जी, फल और दूध को लेकर भी अनलाक की प्रक्रिया में आंशिक छूट दी जाएगी। बता दें कि वर्तमान में सब्जी व फल के थोक व्यापारी पुरानी सब्जी मंडी में अपनी दुकान रात 2 बजे से प्रातः 5 बजे तक खोलते हैं। इसमें कुछ आंशिक सुधार किया जा रहा जो अब दिन में भी खुल सकेंगी।

Banner Ad

कृषि कार्य और निर्माण कार्य को मिलेगी छूट

Datia LockDown :  अनलाक प्रक्रिया में कृषि संबंधी सभी वस्तुएं पूरी तरह खोल दी जाएंगी। अन्य राज्यों एवं जिलों से माल तथा सेवाओं का आवागमन, लोहा, गिट्टी, सरिया, सीमेंट, रेत इत्यादि कंस्ट्रक्शन सामान की दुकानें एक निर्धारित समय में खोली जाएंगी और इनका समय भी बढा दिया जाएगा। किराना दुकानें इस अनलाक प्रक्रिया में खुल जाएंगी, किंतु होम डिलेवरी भी प्रारंभ रहेगी। इलेक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर आदि को कार्य करने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा किसानों को फसल बिक्री सहित उनके आवागमन को भी अनलाक प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि अनलाक के सभी बिंदु लगभग तय कर लिए गए है। इसे लेकर 30 मई को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी क्राइसिस ग्रुप की बैठक लेंगे। चूंकि झांसी (उप्र) में संक्रमण दर अभी हमारे यहां से ज्यादा है, ऐसी स्थिति में वहां से आवाजाही के दौरान कोरोना टेस्ट के बगैर अनुमति नहीं दी जाएगी। वह भी निगेटिव आने पर कोई भी व्यक्ति मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सकेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter