Datia News : दतिया । जिले में लगातार पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की मुहिम चला रहा है। शुक्रवार को भी आबकारी विभाग व भांडेर पुलिस की संयुक्त मुहिम में ग्राम ततारपुर कंजर डेरा पर दबिश दी गई।
जिसमें 80 बल्क लीटर अवैध शराब व 6000 किलोग्राम लाहन जप्त कर नष्ट की गई। शराब उत्पादन के अनेक सामान भी जप्त किए गए हैं। सामग्री की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।
जिला आबकारी अधिकारी दतिया डीएन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के नेतृत्व में भांडेर में आबकारी और पुलिस ने संयुक्त दबिश में ग्राम ततारपुर कंजर डेरा से हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन जप्त कर मौके पर ही नष्ट कराया गया।
इस दौरान मदिरा बनाने की सामग्री जप्त कर आबकारी अधिनियम तहत दो प्रकरण व धारा 34 में तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए किए।
आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी भांडेर तुकाराम वर्मा, आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, रवि विसारिया, विकास, पंकज एवं पुलिस विभाग से भांडेर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर, उपनिरीक्षक संजेश सिंह भदौरिया, अवतार सिंह यादव,
सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार गौड़, प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह, रामसिया, आरक्षक दिलीप सिंह, ब्रजेश कुमार, विकास साहू, छोटे खाकेल, प्रेमसिंह, अजय, वीरसिंह, अनिल यादव, रविंद्र पाल एवं दिनेश कुशवाह की भूमिका रही।