Datia news : दतिया । आबकारी विभाग की टीम ने सेरसा कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई कर वहां से अवैध शराब सहित निर्माण सामग्री जप्त की। इस दौरान पकड़ी गई शराब सहित सामग्री की कुल कीमत 1 लाख 33 हजार 700 रुपये आंकी गई है। छापामारी के दौरान जप्त किए गए भारी मात्रा में लाहन को भी नष्ट कराया गया।
आबकारी आयुक्त मप्र के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत तीन मई कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के सहयोग से व उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर नरेश कुमार चौबे एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई।
इस दौरान वृत्त दतिया ‘ब’ में आबकारी बल एवं पुलिस थाना उनाव द्वारा ग्राम सेरसा के कंजर डेरा पर दविश दी गई। दौराने दविश कुल 123 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 2000 किग्रा. लाहन जप्त किया गया। जिसमें से लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट कराया गया।
इस दौरान मदिरा बनाने एवं संग्रहण की सामग्री व 6 ड्रम, 1 परांत, 1 भट्टी जप्त किए जाकर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कुल तीन प्रकरण धारा 34 (2) के जिसमें एक ज्ञात प्रकरण धारा 34 (1) का व 2 अज्ञात प्रकरण दर्ज कर कुल 1 लाख 33 हजार 700 रुपये की शराब एवं सामग्री जप्त की गई।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा ने बताया कि कंजर डेरे पर जमीन में ड्रम गाढ़कर उसमें शराब संग्रहित कर रखी गई थी। जिसे जप्त कर लिया गया। उन्होंने कहाकि आगे भी अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके।
पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में तुकाराम वर्मा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी (वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक), ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत्त प्रभारी दतिया ब, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी, मनीष यादव, रवि विसारिया व पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक मनीष अतरोलिया, मुख्य आरक्षक मुकेश सागर, मुख्य आरक्षक मनोज अम्बे, आरक्षक जयदीप गुप्ता एवं वाहन चालक रविंद्र पाल, जानकी कुशवाह, अजय गौतम की भूमिका रही।