Datia news : दतिया।विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले का आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। पिछले एक सप्ताह में अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम, अवैध ठिकानों व शराब जप्ती की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की गई हैं। जिसमें 7 लाख 35 हजार से अधिक की अवैध शराब व शराब निर्माण सामग्री आदि जप्त की गई। वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्र दतिया, सेवढ़ा एवं भांडेर में छापामार कार्रवाई कर 42 लोगों पर प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।
चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन को लेकर अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम तथा अवैध शराब की जप्ती के लिए आबकारी विभाग ने विधानसभावार माॅनिटरिंग टीम गठित की है। उक्त टीम द्वारा 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने की दिनांक से 15 अक्टूबर तक प्रभावी कार्रवाई की।

जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में दतिया विधानसभा में पंजीबद्ध 21 प्रकरणाें में हाथ भट्टी की 252 लीटर, देशी मदिरा 3.6 लीटर, विदेशी मदिरा 3.6 लीटर, बीयर 8.45 लीटर कुल अनुमानित कीमत 55 हजार 880 रुपये जप्त की गई।

वहीं सेवढ़ा विधानसभा में 7 प्रकरणाें में हाथ भट्टी शराब 54 लीटर, देशी मदिरा 3.24 लीटर, विदेशी मदिरा 3.24 लीटर कुल अनुमानित कीमत 13 हजार 680 रुपये तथा भांडेर विधानसभा में 14 प्रकरणाें में हाथ भट्टी 224 लीटर, देशी मदिरा 3.42 लीटर कुल अनुमानित कीमत 46 हजार 35 रुपये एवं लहान 6200 किग्रा. अनुमानित कीमत 6 लाख 20 हजार जप्त करने की कार्रवाई मॉनिटरिंग टीम द्वारा की गई।
जिले में दर्ज हुए 42 प्रकरण : इस तरह में आबकारी विभाग दतिया ने पूरे जिले में एक सप्ताह की गई लगातार कार्रवाई के दौरान हाथ भट्टी शराब 530 लीटर, देशी मदिरा 10.26 लीटर, विदेशी मदिरा 6.84 लीटर, बीयर 8.45 लीटर, लहान 6200 किग्रा. जप्त किया।
जिसकी कुल अनुमानित कीमत 7 लाख 35 हजार 595 रुपये बताई गई है। जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि टीम द्वारा आगे भी लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।