Datia news : दतिया। दतिया जिले के आबकारी विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए शराब दुकानों के ठेके नीलामी में पिछले वर्ष की अपेक्षा 5 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया है। पिछले वर्ष शराब दुकानों की ठेका नीलामी से 61 करोड़ का राजस्व मिला था जो नवीन वर्ष में जिला आबकारी विभाग के सतत प्रयासों से बढ़कर 66 करोड़ तक पहुंच गया है।
आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर के निर्देश के अनुक्रम में, कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशन व उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग ग्वालियर के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा द्वारा दतिया जिले में वर्ष 2022-23 में संचालित मदिरा दुकानों का वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए नवीनीकरण, ऑनलाईन लॉटरी एवं ऑनलाईन टेंडर प्रक्रिया द्वारा निष्पादन कराया गया। जिसमें उनके विशेष प्रयासों से नीलामी से लगभग 66 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी के प्रयासों का दिखा असर : जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने वर्ष 2023-24 के लिए मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किए जाने के लिए गत वर्ष 2022-23 के लायसेंसियों के साथ लगातार संपर्क में रहकर व समय-समय पर उनके साथ मीटिंग कर उन्हें निष्पादन के लिए उत्साहित किया। जिसका असर रंग लाया। परिणाम स्वरूप दतिया जिला कुल आरक्षित मूल्य की तुलना में 80.33 प्रतिशत राजस्व निहित मदिरा समूहों के नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन कराने में सफल हुआ।
वहीं नवीनीकरण, ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से शेष रहे समूहों का निष्पादन ऑनलाईन टेण्डर प्रक्रिया से किए जाने के लिए जिले के लायसेंसियों एवं अन्य जिले के मदिरा लायसेंसियों से संपर्क स्थापित किए गए। जिससे शेष चार समूहों का निष्पादन भी 29 मार्च तक सम्पन्न करा लिया गया।
मदिरा दुकानों का ठेका 61 से बढ़कर 66 करोड़ का हुआ : नवीनीकरण व ऑनलाईन लॉटरी एवं ऑनलाईन टेण्डर प्रक्रिया द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मदिरा दुकानों के ठेके से लगभग 66 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया। जो कि वर्ष 2022-23 में हुए ठेके से प्राप्त कुल राजस्व 61.27 करोड़ से 7.65 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वर्ष के लक्ष्य में भी रहे आगे : इसके अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान अधिकतम राजस्व प्राप्ति के लिए आबकारी विभाग के अन्य मदों की ओर भी विशेष ध्यान दिया गया। जिसके परिणाम स्वरुप शासन द्वारा जिले के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य 67 करोड़ की तुलना में लगभग 68 करोड़ का राजस्व हासिल किया गया। जो कि जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य से एक करोड़ अधिक राजस्व है। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 के दौरान लायसेंसियों द्वारा की गई अनियमितताओं के लिए भी लगभग 15 लाख से अधिक की शास्ति भी अधिरोपित कर जमा कराई गई।