आबकारी विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई : जप्त की गई 2 लाख से अधिक की अवैध शराब व सामग्री

Datia news : दतिया । विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आबकारी विभाग दतिया ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा हुआ है। कार्यालय आबकारी आयुक्त म.प्र के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दतिया संदीप माकिन के निर्देशन व नरेश कुमार चौबे उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा दतिया जिले के ग्राम प्रेमनगर कंजर डेरा में दविश की कार्रवाई की गई है।

जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा

दविश के दौरान टीम ने कुल 110 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 10 ड्रम, 01 भट्टी मौके से जप्त की। साथ ही 2000 किलोग्राम लाहन सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कराया गया। टीम ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत कुल दो प्रकरण भी कायम कर मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

क्षेत्र भ्रमण में भी पकड़ी गई शराब : जिला आबकारी अधिकारी भगोरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर दो प्रकरण कायम कर 22 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर मौके से दो आरोपित गिरफतार किए गए।

Banner Ad

इस तरह पूरी कार्रवाई में कुल चार प्रकरण कायम किए गए है। जिनमें 132 लीटर शराब एवं 2000 लीटर लाहन नष्ट किया जाकर मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार भी किए गए। जप्त मदिरा एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 37 हजार 400 रुपये आंकी गई है।

इनकी रही भूमिका : उक्त कार्रवाई में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी तुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक संजय शर्मा, रवि विसारिया, विकास पंकज, मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण मांझी, याशनिका यादव, खुशबू रघुवंशी, अभिषेक भार्गव एवं वाहन चालक अजय गौतम एवं सतीश पाल की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter