Datia News : दतिया। सोमवार 26 सितंबर को कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त दतिया (ब) प्रभारी ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की गई।
इस दौरान आरोपित अंजू पत्नी अखिलेश कंजर निवासी झड़िया कंजर डेरा पैंता रोड बीकर से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, फुलबगिया पत्नी श्रीनिवास कंजर निवासी नरगढ़ कंजर डेरा सासूति तिराहे से 4 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, पूजा पत्नी सुभाष कंजर निवासी नरगढ़ कंजर डेरा कामद की टौरिया से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, वंदना पत्नी अनिल कंजर निवासी नरगढ़ कंजर डेरा से कामद रोड उनाव पर 4 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, गांव बाहर रोड किनारे पारासरी पर 18 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिनमें कुल 36 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा अनुमानित मूल्य 5400 रुपये जप्त की गई। उक्त कार्रवाई आबकारी आरक्षक मनीष यादव एवं वाहन चालक रविंद्र पाल की भी भूमिका रही।
वहीं दतिया में आबकारी वृत्त दतिया ब एवं सेवढा में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके से 48 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई। जिसकी की अनुमानित कीमत 7200 रुपये आंकी गई है।