Datia News : दतिया। गुरुवार 8 सितंबर को कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त दतिया (अ) प्रभारी टीआर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा अवैध शराब बिक्री के ठिकाने पर कार्रवाई कर आरोपितों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा ने बताया कि इस दौरान आरोपित रोशनी पत्नी नीतेश कंजर निवासी हमीरपुर कंजर डेरा से सीतासागर पर 6 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, आरती पत्नी मोनू कंजर निवासी झड़िया कंजर डेरा से करन सागर ताल पर 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, रश्मि पत्नी जितेन्द्र कंजर निवासी झडिया कंजर डेरा से बिड़निया पर 6 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं सेवढ़ा चुंगी के पास 16 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिनमें कुल 27 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 5400 रुपये बताई गई है।

इस कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी एवं आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी, रवि विसारिया, वाहन चालक अनिल यादव की भूमिका रही।