Datia news : दतिया। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर शुष्क दिवस घोषित किया गया था। इस दौरान जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रही। वहीं आबकारी विभाग की टीमों ने शुष्कदिवस का पालन कराने के लिए लगातार निगरानी रखी। इस दौरान कुछ स्थानों पर अवैध हाथभट्टी की करीब 123 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर 12 लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए। पकड़ी गई मदिरा की कीमत 24 हजार 600 रुपये बताई गई है।
शुष्क दिवस के अवसर पर कलेक्टर दतिया संदीप माकिन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में दो टीमें गठित की गई।
इस दौरान वृत्त दतिया (अ) एवं दतिया (ब) में अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर दविश देकर कार्रवाई की गई। जिसमें कुछ स्थानों पर अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा ने बताया कि इस दौरान कुल 123 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 24 हजार 600 रुपये आंका गया है।
उक्त कार्रवाई में कंट्रोल रूम प्रभारी तुकाराम वर्मा एवं आबकारी आरक्षक मनीष यादव, रवि विसरिया, लक्ष्मीनारायण मांझी, खुशबू रघुवंशी, अभिषेक भार्गव, याशनिका यादव एवं वाहन चालक अजय गौतम, रविंद्र पाल की भूमिका रही।