Datia news : दतिया । अवैध शराब विक्रय का कारोबार करने वालों के यहां आबकारी टीम ने पहुंचकर सोमवार 19 दिसंबर को छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब विक्रय पर राेकथाम के लिए आबकारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
इसी क्रम में सोमवार को नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त दतिया (अ) एवं दतिया (ब) प्रभारी टीआर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक एवं ध्वनि भदोरिया द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने केशव उर्फ़ भज्जू पुत्र मानप्रताप चौहान निवासी विलोनी से 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, राजो पत्नी तहसीलदार कंजर निवासी नोनेर कंजर डेरा से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, नेहा पत्नी जीतू कंजर निवासी प्रकाशनगर डेरा दिनारा रोड से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, सुमंत्रा पत्नी मोहन कंजर निवासी प्रकाशनगर डेरा से हड़ापहाड़ पर 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं वंदना पत्नी अनिकेत कंजर निवासी झड़िया डेरा से जिला अस्पताल के पीछे विक्रय करते हुए 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई।
इन प्रकरणों में आरोपितों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिनमें कुल 27 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 5400 रुपये बताया गया है। उक्त कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक संजय शर्मा, रवि बिसारिया, मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण मांझी, विकास, पंकज, वाहन चालक अजय गौतम, रवींद्र पाल की भूमिका रही।