Datia News : दतिया। बुधवार 21 सितंबर को कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत दतिया ‘अ’ एवं भाण्डेर में टी.आर. वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिसमें अवैध शराब विक्रय करते आरोपित सुमन पत्नी बृजेश कंजर निवासी झडिया कंजर डेरा से भांडेर रोड़ बिड़निया पर 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, केश कुमारी पत्नी अनिल कंजर निवासी ततारपुर से पहुंज नदी रपटा से 04 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं टोल बैरियर भांडेर पर से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई।
इस संबंध में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिनमें कुल 21 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 3150 रुपये बताया गया है। उक्त कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी एवं आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मी नारायण मांझी, रवि बिसारिया एवं वाहन चालक दिनेश कुशवाहा का की भूमिका रही।