Datia News : दतिया। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 सितंबर गुरुवार को कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सहयोग व नरेश कुमार चौबे, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया के.एल. भगोरा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दतिया ने वृत्त सेवढ़ा में कंजर डेरों पर बड़ी छापामार कार्रवाई कर करीब 8 लाख से ज्यादा की अवैध शराब व अन्य सामग्री बरामद की है। आबकारी बल एवं पुलिस को देखकर आरोपित कंजर डेरे से भाग खड़े हुए।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया के.एल. भगोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना थरेट क्षेत्र के ग्राम चीना बम्बा कंजर डेरा एवं टोडा पहाड़ कंजर डेरा पर आबकारी टीम ने पुलिस के साथ दविश दी। दविश के दौरान कंजर डेरों से कुल 190 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 16000 किग्रा. लाहन (लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया) एवं मदिरा बनाने एवं संग्रहण की सामग्री व 40 ड्रम, 01 लोहे की भट्टी जप्त किए गए। साथ ही इस मामले में कुल 9 प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए। दल बल को देखकर मौके से आरोपित फरार हो गए। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 8 लाख 61 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया के.एल. भगोरा ने आमजन से भी अपील है कि इस तरह की अवैध मदिरा का कतई सेवन न करें। यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। इसके निर्माण व विक्रय के बारे में कोई भी जानकारी मिले उसे तुरंत आबकारी विभाग को दें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण की रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई में यह टीम रही शामिल : पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तुकाराम वर्मा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी (वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक), ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी, मनीष यादव, विकास पंकज, रवि विसारिया व पुलिस विभाग से थरेट थाना प्रभारी विजय लोधी एवं पुलिस थाना थरेट बल से जितेन्द्र सिंह कुशवाह उपनिरीक्षक, फुलजेन्स टुप्पो सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, रामप्रकाश यादव प्रधान आरक्षक, इरशाद खान, भुगवापुरा थाना से मुरारी शर्मा भगुवापुरा थाना प्रभारी, शैलेंद्र कौरव एएसआई, कप्तान सिंह प्रधान आरक्षक, शिवकुमार भदौरिया पुलिस आरक्षक, शिवभानु सिंह कौरव पुलिस आरक्षक, वाहन चालक रविन्द्र पाल, जानकी कुशवाह, दिनेश कुशवाहकी भूमिका रही।