Datia News : दतिया। आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब के ठिकानों पर बड़ी छापामार कार्रवाई कर वहां से करीब 1 लाख 22 हजार की अवैध शराब, लाहन व निर्माण उपकरण को जप्त किया है। इस मामले में दो कंजर महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया है।
आबकारी टीम ने पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जेसीबी चलवाकर कंजर डेरा पर अवैध शराब ड्रम तलाशे गए। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन जप्त हुआ है।
अवैध शराब के विरुद्ध दतिया में नशा मुक्त भारत एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह बड़ी कार्रवाई आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार 21 मई को कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सहयोग से व उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर नरेश कुमार चौबे एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल. भगोरा के मार्गदर्शन में हुई है।
वृत्त दतिया अ के आबकारी बल एवं पुलिस थाना जिगना द्वारा ग्राम कमरारी एवं ग्राम नौनेर कंजर डेरा पर दविश देकर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 125 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 2000 किग्रा. लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट कराया गया। लाहन का सेम्पल भी जांच के लिए लिया गया। साथ ही मदिरा बनाने के उपकरण एवं संग्रहण की सामग्री सहित 10 ड्रम लोहे के जप्त किए गए।
कंजर डेरे से पकड़ी गई महिला आरोपित : इस कार्रवाई के दौरान कंजर डेरों से महिला आरोपित दीपा पत्नि रूपसिंह कंजर एवं रबिना पत्नि भज्जी कंजर को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 1 लाख 22 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई के बारे में जानकारी देते प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा
पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दीपक नायक एसडीओपी बड़ौनी, तुकाराम वर्मा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी (वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक), ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी,
मनीषयादव, विकास पंकज, रवि विसारिया व पुलिस विभाग से भास्कर शर्मा जिगना थाना प्रभारी, राजेश नगाईच एएसआई, पुलिस आरक्षक दीपेश, अमर, राजवीर दुबे एवं वाहन चालक रविंद्र पाल, जानकी कुशवाह, दिनेश कुशवाह की भूमिका रही।