Datia news : दतिया। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत 15 जनवरी को कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के सहयोग व उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर नरेश कुमार चौबे एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल.भगोरा के मार्गदर्शन में आबकारी बल एवं पुलिस थाना सिनावल द्वारा ग्राम बरगांय कंजर डेरा पर दविश देकर कुल 150 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 3600 कि.ग्रा. लाहन जप्त किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम को लेकर की गई इस छापामार कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि वृत्त दतिया ‘अ’ में बरगांय कंजर डेरे पर अवैध शराब निर्माण के दौरान जप्त किए गए लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
वहीं मदिरा बनाने एवं संग्रहण की सामग्री व 9 ड्रम व एक भट्टी व दो परांत जप्त किए गए। आरोपितों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कुल 4 प्रकरण कायम भी किए गए। उक्त प्रकरणों में जप्त शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 21 हजार 400 रुपये आंकी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा ने बताया कि आगे भी लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर रोक लग सके।
पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई तुकाराम वर्मा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी (वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक), सुश्री ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी, मनीष यादव, रवि विसारिया, विकास पंकज व सिनावल पुलिस थाना प्रभारी रचना माहौर, रविंद्र यादव प्रधान आरक्षक पुलिस, आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक देवेंद्र पलिया अमन, आबकारी वाहन चालक रविन्द्र पाल, अजय गौतम, अनिल यादव, जानकी कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।