Datia news : दतिया । दतिया जिले में दुकानों पर अवैध रूप से हो रही पेट्रोल-डीजल की बिक्री की रोकथाम को लेकर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने शुक्रवार को दतिया कलेक्टर संदीप माकिन को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया। इस दौरान पेट्रोलियम एसोसिएशन के अन्नू अंगल, माधवेंद्र सिंह परिहार, अमित अग्रवाल सहित अन्य पंप संचालक मौजूद रहे।
इस मौके पर दतिया पेट्रोलियम एसोसिएशन के महासचिव माधवेंद्र सिंह सहित उपस्थितजन ने कलेक्टर को बताया कि दतिया में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल जगह-जगह दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसके कारण पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शहर में उनाव रोड, बस स्टैंड, नगर पालिका काम्प्लेक्स, तलैया मोहल्ला, किला चौक, ठंडी सड़क, जिला अस्पताल मार्ग सहित अन्य स्थानों पर किराना दुकानों, जनरल स्टोर आदि पर हर रोज हजारों लीटर डीजल-पेट्रोल झांसी उप्र से लाकर कम रेट में धड़ल्ले से खुलेआम बेचा जा रहा है।
जिससे शहर के पेट्रोल पंप पर लोगों का पहुंचना कम होने लगा है। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में पेट्रोल पंप बंद होने की नौबत आ जाएगी।
कहीं घट न जाएं बैतूल जैसा हादसा : ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर के बाजार और गलियों तक में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की असुरक्षित तरीके से की जा रही अवैध बिक्री दतिया के लिए कभी भी विस्फोटक साबित हो सकती है। वर्तमान में जो हालात हैं उसे देखकर आशंका है कि कहीं बैतूल जैसी बड़ी घटना न घटित हो जाएं।
बता दें कि कुछ माह पहले भी कलेक्टर संदीप माकिन इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से ज्ञापन दिया गया था। उस समय छुटपुट कार्रवाई हुई। जिससे कोई असर नहीं पड़ा और फिर से जगह-जगह पेट्रोल खुलेआम बिकने लगा।