स्टार प्लस का बहुचर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ में अब शाह परिवार के घर नया मेहमान आया है। जिसके आने से सभी बेहद खुश है और एन्जॉय कर रहे है।
लेकिन अब शो के अपकमिंग ट्रैक में एक तरफ राखी परितोष को लेकर शॉकिंग खुलासा करेगी तो दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा की जिंदगी में नया तूफ़ान आने वाला है।
परितोष के अफेयर का खुलासा करेगी राखी
अपकमिंग एपिसोड में राखी दवे हॉस्पिटल में आकर किंजल की बेटी से मिलती है और इमोशनल हो जाती है। अनुपमा बच्चे को राखी की गोद में देती है। राखी बच्चे को देखकर वह खुश हो जाती है।
राखी परितोष के बारे में बात करती है। इसके बाद जब परितोष वापस आएगा तब वह परितोष के बारे में खुलासा करेगी कि उसका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।
किंजल और बच्ची को अपने घर ले जाएगी राखी
यह सुनकर वनराज और अनुपमा को सबसे बड़ा शॉक लगने वाला है। वह पहले परितोष का कॉलर पकड़ लेती है
और फिर उसे चेतावनी देती है साथ कहती है कि अब वह अपनी बेटी किंजल और नातिन को लेकर अपने घर जाएगी और तभी उसकी बातें अनुपमा सुन लेती है।
यह भी पढ़ें: किंजल के बच्चे को देख इमोशनल हुई राखी, अनुपमा को लगाया गले; अनुज को छोटी अनु पर आया गुस्सा
क्या अनुपमा-अनुज में होगी अनबन
इधर किंजल के बच्चे और शाह परिवार में बीजी अनुपमा के सामने एक और मुश्किल कड़ी होगी।
अनुपमा अब किंजल की बेटी को संभालेगी और उसका असर उसके और अनुज के रिश्ते पर पड़ेगा। जिसकी झलक हमने लेटेस्ट ट्रैक में देखि है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार आ सकती है। हालाँकि यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि ऐसा होता है या नहीं।