बेटे के इंतजार में पथराई आंखें : बेबस मां ने पानी की टंकी पर चढ़कर सुनाई पीड़ा, गांव में मच गया कोहराम

Datia news, दतिया। दो साल से लापता बेटे की तलाश में भटक रही एक मां का सब्र आखिरकार टूट गया। सोमवार, 15 सितंबर को ग्राम घूघसी निवासी कमला रावत अपने बेटे की गुमशुदगी मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।


बेटे की गुमशुदगी का मामला  : कमला रावत का बेटा गोविंदा 3 सितंबर 2023 को घर से लापता हो गया था। मामले की गुमशुदगी रिपोर्ट बड़ौनी थाने में दर्ज कराई गई थी।

लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद पुलिस उसकी कोई जानकारी नहीं जुटा सकी। कमला का आरोप है कि वह प्रशासन और पुलिस के पास कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसे हर जगह निराशा ही हाथ लगी।


टंकी पर चढ़कर जताया विरोध : सोमवार को महिला गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से चिल्लाकर अपनी पीड़ा बताने लगी। उसने कूदने की धमकी भी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने महिला को समझाइश दी और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला टंकी से नीचे उतरी।


अफवाह और सच्चाई : घटना के बाद शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया कि पुलिस ने महिला के साथ अभद्रता की है। हालांकि, खुद महिला ने वीडियो में साफ किया कि पुलिस ने उसके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया। वह केवल अपने बेटे की तलाश को लेकर परेशान थी और अधिकारियों का ध्यान खींचना चाहती थी।


पुलिस की प्रतिक्रिया : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और गुमशुदा युवक की तलाश के प्रयास जारी रहेंगे। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि यदि गुमशुदा मामलों में समय पर कार्रवाई हो, तो ऐसी घटनाएं सामने नहीं आएंगी।


 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter