Datia news : दतिया। एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान दतिया में एक फर्जी छात्र पेपर देते हुए पकड़ा गया। रुपयों के लालच में उक्त युवक से 12वीं के परीक्षार्थी ने सौदा किया था। जिसके बदले में वह पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंच गया। जहां उसकी पहचान संदिग्ध मिलने पर जांच दल को शंका हुई और उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हो गया।
शुक्रवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शासकीय हाईस्कूल सिविल लाइन में उस समय हंगामेदार स्थिति पैदा हो गई, जब एक फर्जी परीक्षार्थी को वहां जांच दल ने पेपर देते समय पकड़ लिया।

जांच दल के सामने फर्जी परीक्षार्थी ने कई बहाने बनाए। लेकिन उसकी एक न चल सकी और सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया और फर्जी परीक्षार्थी को सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस सभी आवश्यक कागजात सहित फर्जी छात्र को पकड़कर ले गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। इस दौरान हाईस्कूल सिविल लाइन में सभी छात्र-छात्राओं को कापी और पेपर वितरित किए जा चुके थे। परीक्षा के करीब एक घंटे के अंतराल में जब पर्यवेक्षक ने परीक्षार्थियों की जांच शुरु की तो एक छात्र संदिग्ध नजर आया।
इस दौरान बीके कांवेंट स्कूल बड़ौनी के परीक्षार्थी पार्थ राठौर के नामांकन फार्म पर लगा फोटो काफी धुंधला था। जिससे छात्र की स्पष्ट पहचान नहीं हाे पा रही थी। ऐसे में केंद्राध्यक्ष मनोज जाटव को इस बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने पहुंचकर उक्त परीक्षार्थी से पहचान के लिए अन्य आईडी मांगी। लेकिन परीक्षार्थी आईडी दिखाने में आनाकानी करने लगा। उससे जब पूछतांछ की गई तो वह हड़बड़ा गया। ऐसे में केंद्राध्यक्ष का शक और बढ़ गया।
जिसके बाद इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। जब परीक्षार्थी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि शाला क्रमांक 152048 बीके कांवेंट उमावि बड़ौनी के छात्र पार्थ राठौर रोल नम्बर 251527070 की जगह भांसड़ाखुर्द निवासी गोलू रावत परीक्षा दे रहा था। जिसे तत्काल पकड़कर उसकी कापी और पेपर कब्जे में लिया गया। गोलू रावत बीए का छात्र बताया जा रहा है। जो 12वीं की परीक्षा देने दूसरे छात्र की जगह पहुंचा था। जिसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। छात्र पर केंद्राध्यक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
रुपयों का सौदा हुआ तो बीए का छात्र देने पहुंचा परीक्षा : इधर जब पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी गोलू रावत को कोतवाली ले जाकर पूछतांछ की तो उसने बताया कि छात्र पार्थ राठौर और वह एक ही गांव के हैं।
अंग्रेजी विषय में कमजोर होने के कारण पार्थ ने गोलू को पेपर देने के बदले दो हजार रुपये देने का सौदा तय किया था। जिसके लालच में आकर गोलू उसकी जगह परीक्षा देने भांसड़ा खुर्द से दतिया आया था।
वहीं पुलिस को आशंका है कि इस मामले में बड़ी राशि का लेनदेन होना था। लेकिन आरोपित छुपा रहा है। इसके साथ ही अब पुलिस छात्र पार्थ राठौर को भी नामजद कर रही है।