पंडोखर धाम पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक राजराजेश्वर महाराज : विद्वान आचार्यों ने कराई पूजा अर्चना, 23 अप्रैल से शुरू होगा पंडोखरधाम महोत्सव

Datia news : दतिया । दतिया जिले के प्रसिद्ध पण्डोखर धाम में प्रख्यात कथावाचक राजराजेश्वर महाराज ने पहुंचकर वहां श्री हनुमानजी पण्डोखर सरकार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने संत गुरुशरण महाराज से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पंडित राघवेंद्र पाराशर और अन्य लोग भी थे।

इस मौके पर राजराजेश्वर महाराज ने आश्रम परिसर में नव प्रतिष्ठित श्री पांडेश्वर महादेव सहित बारह ज्योतिर्लिंगों, माता महाकाली सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर आश्रम प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही वहां चल रहे निर्माण कार्यों काे देखकर आश्रम के वृहद स्वरूप पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर गुरुशरण महाराज के शिष्य और पण्डोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक मुकेश कुमार गुप्ता ने राजराजेश्वर महाराज का स्वागत किया। इस मौके पर पण्डोखर धाम के आचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री, पुजारी पंडित लालजी तिवारी, पंडित श्यामजी तिवारी सहित कई विद्वान आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ मंदिर एवं यज्ञशाला में पूजन कराया।

Banner Ad

पंडोखरधाम महोत्सव का आयोजन 23 अप्रैल से : पंडोखर धाम में 28वां वार्षिक पंडोखरधाम महोत्सव 23 अप्रैल से आठ मई तक आयोजित होगा। जिसकी तैयारी गुरुशरण महाराज के सानिध्य में प्रारंभ कर दी गई हैं।

इस महोत्सव में दिन में भागवत कथा, श्रीराम कथा व प्रवचन होंगे। जबकि रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से गायिका संजो बघेल जबलपुर, लखवीर सिंह लक्खा तथा पवन तिवारी के भजन होंगे। साथ ही संगीत व जादू का खेल जैसे 24 अप्रैल से आठ मई तक लगातार जारी रहेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter