अभिनेता सुधांशु को देख फैंस चिल्लाए ‘देखो अनुपमा का वनराज’ : पीतांबरा पीठ पर दर्शन कर मौजूद लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी

Datia news : दतिया। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज शाह की चर्चित भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे शनिवार शाम दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगुलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। सुधांशु करीब आधा घंटे मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन हाथ हिलाकर किया।

मंदिर में उपस्थित लोगों ने जैसे ही सुधांशु को देखा, उन्हें तुरंत पहचान लिया। इसके बाद सेल्फी लेने की होड़ मच गई। कई श्रद्धालु अभिनेता के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए। सुधांशु ने भी भक्तों के साथ सहयोग किया और इस अनुभव को अपने लिए यादगार बताया।

सुधांशु पांडे ने मंदिर के शांत वातावरण में समय बिताते हुए आध्यात्मिक अनुभव साझा किया। उन्होंने कहाकि मंदिर की पवित्रता और यहां के वातावरण ने उन्हें अत्याधिक भावविभोर कर दिया।

सुधांशु का फिल्मी और टीवी सफर : सुधांशु पांडे ने मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत की थी। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली।

फिल्मों में उन्होंने खिलाड़ी 420, टूप्वाइंट जीरो, राधे में अक्षय और सलमान खान के साथ भी काम किया है। वर्तमान में वे फिल्म डाकू महाराज में भी नजर आए। फिलहाल सुधांशु संगीत क्षेत्र में सक्रिय हैं।

हाल ही में उन्होंने प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्रेटर्स इंडिया में भी भाग लिया। वह बैंड आफ ब्याइज का भी हिस्सा हैं। अभिनेता पांडे का एकल गीत दिल की तू जमीन भी हाल में रिलीज हुआ है।

भीड़ में मौजूद लोग चिल्लाए देखो ‘वनराज’ : शनिवार को पीतांबरा पीठ पर आम दिनों की अपेक्षा वैसे भी भीड़ अधिक होती है। जहां मां धूमावती के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार में मौजूद थे।

इस बीच वहां जैसे ही अभिनेता सुधांशु पांडे पहुंचे तो मौजूद लोग चिल्लाए कि देखो‘अनुपमा का वनराज’। यह सुनकर अभिनेता भी मुस्कुराए बिना न रह सके। उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter