मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की शादी के बाद शाह हाउस से अनुपमा की विदाई के पल बेहद इमोशनल होंगे। जहां परिवार के सभी सदस्य अनुपमा के आंचल पर अपनी भावनाओं को लिखकर उसे प्यार देंगे। बापूजी और बा अनुज से अनु को हर वक्त खुश रखने की बात कहते हैं।
विदाई की बेला में बा अपनी एक्स बहू अनु से ठाकुर की जी आरती करने को कहती है। जहां अनुपमा उस घर में बीते 27 सालों को यादकर रो पड़ेगी। इसके बाद शुरू होगा इमोशनल ड्रामा।
जहां तोशू, समर और पाखी अपनी मां की गाेद में सिर रखकर उसकी विदाई पर आंसूू बहाते हैं। वहीं काव्या भी रो पड़ेगी। इस सबके बीच वनराज भी अनुज और अनुपमा को अपनी तरफ से एक गिफ्ट देगा। वह अनुपमा से कहेगा कि उसके आंचल पर कुछ नहीं लिखने वाला क्योंकि अपने अतीत को पल्लू में समेटकर नहीं ले जाया जाता।
शादी के बाद अनुपमा और अनुज अपने नए घर में एक साथ गृहप्रवेश करेंगे। उनके सभी बच्चे और जीके दोनों का स्वागत करते हैं। शादी के बाद भी अनुपमा की जिंदगी में अभी और उतार-चढ़ाव आना बाकी हैं।
शाह परिवार और अपने बच्चों के प्रति अनु का झुकाव कम नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अनुुज और अनुपमा के जीवन में तनाव आने लगेगा। इसके साथ ही शो में अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी फिर से ऐसी होती दिखाई जाएगी जहां उसे कई उलझनों का सामना करना पड़ेगा। शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नया तानाबाना बुन रहे हैं।
1.विदाई के पलों में वाकई भीग उठेंगे पलकें : शादी के बाद अनुपमा की विदाई के पल को मेकर्स ने वाकई बड़ी खूबसूरती से शूट किया है। जिसमें अनुपमा के सभी बच्चों व परिवार के लोगों की उसके बारे में फीलिंग को बार-बारी से दिखाया गया है।
जो कुछ देर के लिए दर्शकों को भी भावुक कर देगा। सभी बच्चे अपनी मां के आंचल पर अपनी फीलिंग लिखते हैं। तोशू अपनी गलतियों के लिए माफ मांगता है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
2.पार्टी में ले जाने के लिए अनु बाेलगी थैंक्यू : अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका को उस पार्टी में ले जाने के लिए अनुपमा और अनुुज थैंक्यू कहते हैं। जिसमें अनुपमा की मुलाकात पहली बार अनुज से होती है।
जिसके बाद उन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगता है। देविका अनु को गले लगाकर रोने लगेगी। इसके बाद सभी तय करते हैं कि अनुपमा की विदाई में अब कोई नहीं रोएगा सभी उसे हंसते-हंसते विदा करेंगे।
इसे भी पढ़े : बच्चे निभाएंगे मम्मीदान की रस्म : मंडप में वनराज संभालेगा अनुपमा का सिंदूर!
3.शो में आएंगे ये बड़े टि्वस्ट जो लाने वाले हैं तूफान? : शो में अनुज और अनुपमा की नई शादी में पहले तो सब कुछ ठीक चलता हुआ दिखाया जाएगा। इसके बाद शुरू होगा नई चुनौतियों का सिलसिला।
जिसमें अनु को हर रोज नई परीक्षा से गुजरते हुए दिखाया जाएगा। मेकर्स कहानी का ट्रेक बदलेंगे ताकि कुछ टि्वस्ट लाया जा सके। शो में अनुज की फैमिली की भी एंट्री होने वाली है। जो अनुपमा के रास्ते में रोड़े बिछाएगी।
वहीं अनुपमा का लगातार वनराज और शाह परिवार के बीच मेलमिलाप भी अनुज को रास नहीं आएगा। जो इनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव का कारण बनने वाला है। इधर वनराज पहले से ही तैयार बैठा है कि अनुज और अनुपमा की शादी कब टूटे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
‘अनुपमा’ में बच्चे निभाएंगे मम्मीदान की रस्म : मंडप में वनराज संभालेगा अनुपमा का सिंदूर!