Datia news : दतिया। गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भिटारी में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह मिली। वृद्ध का शव गांव के बाहर रोड पर पड़ा मिलने पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए।
मृतक की शिनाख्त रमेश पुत्र मनीराम धाकड़ रूप में हुई। जिसके बाद शव का इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के भतीजे करण सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके ताऊ रात को 12 बजे खेत पर रखवाली करने गए थे। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
बर्थडे पार्टी में जाने के दौरान हुआ हादसा : इधर बड़ोनी थाना अंर्तगत कुरथरा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पीएम कराया। जानकारी के अनुसार जिगना निवासी अंकित पुत्र रामदयाल जाटव अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
भिडंत इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव : चिरूला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर एक युवक का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान वीरेंद्र परिहार पुत्र चौकीदार हुकुम परिहार के रूप में हुई है।
मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए अस्पताल भेजा। जीआरपीएफ चौकी प्रभारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि ट्रैक पार करते समय युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
बताया जाता है कि युवक मजदूरी का काम करता था। जो सुबह नौ बजे घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। तभी रास्ते में पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हो गया।