Datia News : दतिया। खेत पर काम करने गया किसान वहां बनी होदी में गिरा मिला। गनीमत यह रही कि समय रहते किसान का भाई उसे ढूंढ़ता हुआ मौके पर पहुंच गया। वरना उसकी जान भी जा सकती थी। गंभीर अवस्था में घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया किया। घटना के संबंध में किसान के भाई ने अज्ञात लोगों पर आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम भासड़ा खुर्द में एक किसान संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही खेत की ट्यूबवेल के पास बनी होदी में गिरा पड़ा मिला है। जब काफी देर तक किसान अपने घर नहीं पहुंचा तो स्वजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे।

जहां वह होदी में गिरा दिखाई दिया। जिसे तत्काल बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार भासड़ा खुर्द निवासी महेश पुत्र लखन सिंह रावत खेती कार्य से शनिवार दोपहर घर से खेत पर जाने की कहकर गया था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
काफी खोजबीन के बाद किसान खेत में लगे ट्यूबवेल के पास बनी एक होदी में संदिग्ध हालत में गिरा मिला। इसके बाद स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल किसान के छोटे भाई सुनील रावत ने बताया कि उसके भाई के साथ अज्ञात आरोपितों ने मारपीट की और बाद में उसे होदी में डालकर भाग गए। किसान के मुंह और सिर में चोटों के निशान हैं। बड़ोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।