दतिया। गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम हरदई में खेत पर पानी देने गए वृद्ध किसान की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोंदन पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले में कुछ संदिग्धों नाम पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही वह हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी।
गोंदन थाना प्रभारी रमेश जाट ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हरदई निवासी 61 वर्षीय बलराम उर्फ बादाम बाबा पुत्र राधेलाल मंगलवार की रात्रि में अपने खेत पर पानी देने गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बुधवार सुबह दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल अधिकारी सतीश मान को घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई। एफएसएल अधिकारी सतीश मान का कहना है घटना लगभग रात्रि 3 बजे के आसपास की है। मृतक के पूरे शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से मारने जैसे निशान पाए गए हैं, जिससे मालूम होता है कि वृद्ध की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई है।
बताया जाता है कि मृतक के कोई संतान नहीं थी। इसलिए वह खुद ही अपनी साढ़े 4 बीघा जमीन पर खेती किसानी कर गुजर बसर करता था। मृतक 5 भाई हैं। जिनमें वह सबसे बड़ा था। पुलिस को शंका है कि कहीं जमीन हडपने को लेकर तो वृद्ध की हत्या नहीं की गई । पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।