खाद लेने आए किसानों में चले लात-घूंसे, आधा दर्जन किसान आपस में भिड़े, नपा कॉम्पलेक्स में मची अफरा तफरी

Datia News : दतिया । खाद को लेकर अब किसानों के सब्र का बांध टूटने लगा है। घंटों इंतजार के बाद भी गिनती के किसानों को ही खाद मिल पा रही है। ऐसे में खाद पहले लेने की होड़ किसानों के बीच होने लगी है।

यही िस्थति मंगलवार दोपहर दतिया नगर पालिका कॉम्पलेक्स िस्थत खाद की दुकान पर देखने को मिली। जब खाद पहले लेने की होड़ में करीब आधा दर्जन किसान आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात घूसे चले।

जिसे देखकर कुछ देर के लिए वहां खाद लेने के लिए लाइन लगाए खड़े किसानों में भी अफरा तफरी मच गई और खाद वितरण रोक दिया गया। अासपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह निपटाया। जिसके बाद खाद वितरण फिर से शुरू हो सका।

Banner Ad

एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी व कृषि विभाग पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर किसान खाद के लिए सड़कों पर आपस में लड़ रहे है। खाद के लिए संघर्ष सड़कों पर आ गया है। मंगलवार को नगर पालिका मार्केट में स्थित रामराजा ट्रेडर्स खाद की दुकान के सामने था खाद लेने आए किसानों की लाइन लगी थी।

इसी बीच पहले खाद लेने की होड़ ने किसानों में हाथापाई करा दी। बाद में वहां मौजूद लोगों ने आकर बीच बचाव कराकर मामले को सुलझाया।

किसानों के बीच हुए इस विवाद को लेकर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान संचालक ने किसानों को आगे पीछे करने की कोशिश की थी। जिसके बाद लाइन में लगे किसान आगे से हटाए जाने पर गुस्से में आ गए और जो किसान आगे लग गए थे उनसे भिड़ गए।

आपसी मंुहवाद के बाद देखते ही देखते करीब आधा दर्जन किसानों में हाथापाई शुरू हो गई और जमकर लात घूंसे चले। मौके पर खाद वितरण कराने के लिए जिन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई उनके वहां मौजूद न होने की बात भी कुछ लोगों द्वारा कही जा रही है। नगर पालिका मार्केट कुछ देर के लिए अखाड़़ा बन गया।

खाद दुकान संचालक सत्यपाल सिंह ने किसानों को समझाया भी गया। घटना के काफी देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंच सकी थी। कुछ किसानों ने बताया कि दुकान संचालक उनके पास टोकन होने के बावजूद भी खाद समय पर वितरित नहीं कर रहा था।

इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खाद की कमी नहीं पर किसानों को सब्र नहीं है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रविंद्र पाराशर ने बताया कि जिले में खाद और बीज दोनों की कोई कमी नहीं है।

गोदाम और निजी दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू कर खाद वितरित की जा रही है। प्रत्येेक किसान को 70 बोरी खाद का कोटा पावती पर निर्धारित किया गया है और वह खाद उसे दिया जा रहा। वितरण व्यवस्था में कुछ समय लग जाने के कारण किसान उत्तेजित हो जाते हैं।

वहीं कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि खाद और बीज वितरण व्यवस्था में और सुधार किया जाएगा। किसानों को भी धैर्य रखना पड़ेगा। वितरण व्यवस्था में भी सुधार कर किसानों को खाद बांटा जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। किसानों को टोकन के हिसाब से तय मात्रा में खाद वितरित किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter