ईव्हीएम को लेकर सतर्कता : अब स्ट्रांग रूम में बैटरियों के बाक्स ले जाने पर उठा ऐतराज, मौके पर पहुंचे कलेक्टर

Datia news : दतिया। स्ट्रांग रूम में रखी ईव्हीएम की सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। इसीका कारण है कि वहां हर रोज सुरक्षा को लेकर होने वाले किसी भी कदम को लेकर सभी सतर्क हैं। इस बार जहां कांग्रेस को डर है कि ईव्हीएम से कोई छेड़छाड़ न हो जाएं। वहीं प्रशासन भी कोई ऐसी स्थिति नहीं बनने देना चाहता कि मतगणना से पहले कोई सवाल खड़े हों। इसीके चलते शुक्रवार को भी स्ट्रांग रूम के बाहर ईव्हीएम बैटरियों को लेकर मामला उठ गया। जिसका तत्काल शंका समाधान कराया गया। प्रशासन की ओर से इस पूरी प्रक्रिया को मॉकड्रिल बताया गया है।

गुरुवार को स्ट्रांग रूम में प्रवेश को लेकर भांडेर एसडीएम को इन कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते बिना निरीक्षण वापिस लौटना पड़ा था। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर ईव्हीएम बैटरियों को लेकर मामला गरमा गया। जिसकी खबर लगते ही मौके पर कलेक्टर संदीप माकिन पहुंचे।

उन्होंने शिकायतकर्ता के सामने उस बाक्स को खुलवाया जिसमें बैटरियां रखी हुई। उसके संतुष्ट होने के बाद कलेक्टर ने इस तरह की गलती करने वाले कर्मचारी को कड़ी समझाइश दी।

Banner Ad

कलेक्टर ने बैटरियों का बाक्स खुलवाकर दिखवाया : जानकारी के अनुसार पोलिटेक्निक कालेज के स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की बैटरियों का बाक्स ले जाया जा रहा था। इसे देख वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐतराज जताया। साथ ही इस बात की शिकायत फोन पर कलेक्टर से की गई। जिसके बाद कलेक्टर माकिन अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बाक्स अंदर ले जाने पर मना करते हुए उसे सबके सामने खुलवाया। जिसमें बैटरियां निकली।

इलेक्ट्राेनिक सामान ले जाने पर पाबंदी : इस दौरान कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को पूरी तरह संतुष्ट करने के बाद कहाकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री, मोबाइल,केलकुलेटर आदि अंदर ले जाने की कतई इजाजत नहीं है। ऐसे कोई करेगा तो उस पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहाकि मतगणना पूरी होने तक निर्धारित पाबंदियों का पालन किया जाएं। उन्होंने इस तरह बैटरियां लाए जाने को लेकर भी संबंधित पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहाकि इस तरह की गलतियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter