Datia news : दतिया। नगर पालिका की महिला कर्मचारी द्वारा आत्महत्या के इरादे से रस्सी लेकर कार्यालय आने पर वहां अफरा तफरी मच गई। जब इस बात की खबर अध्यक्ष प्रतिनिधि को लगी तो वह महिला के पास पहुंचे और समझाकर रस्सी वापिस ले ली। पूरा मामला नगर परिषद भांडेर का है।
सोमवार को नपा भांडेर में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। जब नपा में एआरआई के पद पर पदस्थ इंदिरा देवी माहौर नायलोन की रस्सी लेकर आत्महत्या करने के इरादे से नपा कार्यालय से सटे संजय पार्क में पहुंचीं।
बड़ी देर तक वह वहां रस्सी लिए कुर्सी पर बैठी रहीं। इस दरम्यान जानकारी लगने पर नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन राय वहां पहुंचे और उन्हें समझाइश देते हुए उनसे रस्सी ले ली।
इस दौरान इंदिरा ने रोते हुए बताया कि उनका पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है। इस दौरान उसे ग्वालियर अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। स्वास्थ्य सुधार के बाद वह वापिस अपने काम पर लौटने के लिए अवकाश
अवधि का मेडिकल आवक-जावक शाखा में तैनात कर्मचारी हरदास कुशवाह को दिया। लेकिन न तो मेडिकल संबंधी कागज यहां मिल रहे हैं और ना ही अब यहां दोबारा ज्वाइनिंग दी जा रही है।
इस दौरान महिला ने लेखापाल नपा भांडेर विनीता मिश्रा पर ज्वाइनिंग कराए जाने के लिए पांच हजार बतौर रिश्वत मांगे जाने के गंभीर आरोप भी लगाए। जब इंदिरा से पूछा गया कि उस पर नपा का करीब दो लाख रुपये गबन करने का गंभीर आरोप लग रहा है।
इस पर उनका कहना था कि उन्होंने अपना मकान बेचकर उसमें से दो लाख बीस हजार रुपये नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन राय को दिए ताकि वे इस राशि को नपा में जमा करा सकें। लेकिन उन्होंने क्यों ये रुपये जमा नहीं किए, वह नहीं कह सकती।
इस मामले में रामजीवन राय से जब इंदिरा के आरोप की सत्यता बताने को कहा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं आवक-जावक शाखा में पदस्थ कर्मचारी हरदास कुशवाहा ने इंदिरा के मेडिकल संबंधित कागज नहीं मिलने की बात कही।
शाम को सारे गिले शिकवे हुए दूर : वहीं तमाम शिकवा-शिकायतों के बाद शाम होते-होते इंदिरा द्वारा अपने सभी आरोप यह कहते हुए वापिस ले लिए गए कि उसका स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से गुस्से में पैसों का कह दिया था। अब अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सब काम करवा दिया है। उनकी ज्वाइनिंग भी हो गई है और दो-तीन दिन में वेतन भी मिल जाएगी।
कमेटी करेगी मामले की जांच : इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने जांच के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर उसे आगामी तीन दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस कमेटी में उपयंत्री राहुल सिंह, एआरआई स्टोर कीपर रोली यादव तथा प्रभारी राजस्व शाखा लक्ष्मीनारायण शर्मा शामिल हैं।