Datia News : दतिया । शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार मंडी स्थित खाद गोदाम पर जा पहुंचे और खाद के लिए लगी किसानों की लंबी कतार देखकर भड़क उठे। उन्होंने वितरण कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को इस दौरान जमकर खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान लाइन में लगे किसानों से उन्होंने बात भी की। इसके बाद खाद वितरण कर रहे स्टाफ को जमकर फटकारा। खाद के बेतरतीब वितरण के कारण जिले के किसान खाद के लिए इन दिनों रतजगा करने पर मजबूर हो रहे है। यह समस्या कई दिनों से कलेक्टर के संज्ञान में थी।
इन दिनों डीएपी खाद की समस्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि खाद की जिले में कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
इसीके चलते कलेक्टर संजय कुमार ने कृषि उपज मंडी स्थित खाद के गोदाम पहुंचे और स्वयं किसानों को खाद वितरित करवाई। दोषपूर्ण खाद की वितरण व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने दो अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए है।
खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई मिली। किसान सुबह से लेकर शाम तक अपना काम छोड़कर खाद की कतार में खड़े होने को मजबूर हैं। जहां एक ओर प्रशासन पर्याप्त खाद होने की बात कह रहा है। वहीं किसान खाद के लिए परेशानी उठा रहे हैं।
ग्राम कमरारी के किसान निरंजन राजपूत ने बताया कि सुबह से कामकाज छोड़कर खाद की कतार में खड़े हैं। इस कारण हमारी पूरी खेती बिगड़ रही है। इस पर कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि खाद पर्याप्त है हम किसानों के लिए सहकारी समितियों पर भी खाद भेज रहे हैं, जहां से किसान नगद एवं उधार दोनों तरह खाद उठा सकता है। केवल किसान थोड़ा सब्र करें।
कलेक्टर ने लापरवाही पर थमाए नोटिस
कलेक्टर संजय कुमार ने खाद वितरण व्यवस्था नाराजी जताते हुए जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) और उपसंचालक कृषि (डीडीए) को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय एवं एसडीएम ऋषि कुमार सिघंई उनके साथ थे। कलेक्टर ने बताया कि 500 मीट्रिक टन डीएपी और 10 हजार टन यूरिया का भंडार है।
जो आगामी दस दिनों के लिए पर्याप्त है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को खाद प्राप्ति में परेशानी न हो। इस दौरान सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक खाद वितरण करें। जिसकी सूचना किसानों को विभिन्न माध्यमों से दें।
खाद वितरण के काउंटरों पर विधिवत रूप से बैनर भी लगाया जाए। किसानो को लाउडस्पीकर से सूचना दें। कलेक्टर ने इस दौरान टोकन वितरण केन्द्र और खाद वितरण केन्द्र तथा किसानों द्वारा खाद खरीदी के लिए राशि जमा करने के लिए बनाए गए काउन्टरों का भी निरीक्षण किया।