बंगाल में फिल्मी कलाकार छोड़ रहे भाजपा का साथ, अब बॉनी ने दिया इस्तीफा, बोले पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया

Kolkata News : कोलकाता । बंगाली अभिनेता बॉनी सेनगुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। बॉनी ने कहा कि वह भाजपा छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।

बॉनी पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के बावजूद बॉनी पिछले कुछ समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे।

बॉनी सेनगुप्ता ने ट्वीट कर कहाकि ‘मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मेरा जुड़ाव आज से ही खत्म होता है। पार्टी वादे के अनुसार पश्चिम बंगाल और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी प्रतिबद्धताओं को निभाने में विफल रही है और मुझे विकास का कोई भी रूप नहीं दिख रहा है।’

Banner Ad

अभिनेता ने संवाददाताओं से बाद में कहा कि दो मई 2021 को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही भाजपा के नेता उनके संपर्क में नहीं थे। भाजपा ने कहा कि बॉनी सेनगुप्ता के पार्टी छोड़कर जाने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

भाजपा की बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहाकि ‘यह उनका फैसला है, तो हम इस पर क्या कह सकते हैं? हम पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आए। इसलिए, हमारे पास बंगाली फिल्म उद्योग के विकास के लिए कुछ भी करने की कार्यकारी शक्ति नहीं है।

गौरतलब है कि बंगाली अभिनेत्री श्रबंती चटर्जी और तनुश्री चक्रवर्ती ने भी हाल में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter