फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ की शूटिंग सोनागिर में : 24 और 25 मार्च को फिल्म कलाकारों का दतिया में रहेगा डेरा, शानदार लोकेशन पर फिल्माए जाएंगे सीन

Datia news : दतिया। लाइट, कैमरा और एक्शन जैसे शब्द जल्दी ही दतिया में गूंजने वाले हैं। जी हां, 14 करोड़ से अधिक की लागत से बनने फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ की शूटिंग 24 मार्च से सोनागिर में शुरू होगी। शूटिंग दो दिन 25 मार्च तक चलेगी। इस दौरान सोनागिर मंदिर क्षेत्र की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्म के सीन शूट किए जाएंगे। साथ ही मंदिरों की श्रृंखला के बीच कुछ गीत भी यहां फिल्माए जाने हैं। इस फिल्म अभिनेता राजपाल यादव सहित अन्नू कपूर, सुधीर पांडे जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं।

भानूशाली स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली फिल्म लव की अरेंज मैरिज की शूटिंग 24 और 25 मार्च को सोनागिर मंदिर क्षेत्र में की जाएगी। इसकी परमीशन प्रशासन की ओर से दे दी गई है। एडीएम रूपेश उपाध्याय ने बताया कि फिल्म प्रोडूयसर भूपेंद्र सिंह राजपूत भोपाल ने इस संबंध में शूटिंग के लिए आवेदन कर प्रशासन से इजाजत मांगी थी। जिसे स्वीकृति दे दी गई है।

शूटिंग को लेकर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर के प्रबंधक संदीप जैन को प्रशासन की ओर से सूचना भी भेज दी गई है। साथ ही समिति के नियमानुसार फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई प्रभार या शुल्क निर्धारित हो तो उसे संबंधित से लेने के लिए स्वतंत्र भी किया गया है।

कुछ वर्षों पहले फिल्म यतीम की भी हुई थी शूटिंग : सोनागिर और बड़ोनी क्षेत्र फिल्मकारों के लिए दतिया में हमेशा पसंदीदा क्षेत्र रहा है। यहां पहाड़ों की हरियाली, नदी व तालाब की छटा सहित पुरातत्व इमारतें शूटिंग के लिए मददगार साबित होती हैं। कुछ वर्ष पहले 90 के दशक में यहां सन्नी देआेल और फराह अभिनीत फिल्म यतीम की भी शूटिंग हुई थी।

अभी कुछ दिनों पहले चंकी पांडे भी अपनी टीम के साथ बड़ौनी में डकैतों पर आधारित की फिल्म की शूटिंग करने आए थे। इसके बाद एक बार फिर बड़ी फिल्म लव की अरेंज मैरिज की शूटिंग सोनागिर मंदिर क्षेत्र में होने वाली है। इस फिल्म में इस फिल्म में राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक, सन्नी सिंह, अन्नू कपूर, सुधीर पांडे, पूर्णिमा शर्मा, जितेंद्र हुड्डा, परितोष, जाकिर हुसैन आदि अभिनय कर रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter