नई दिल्ली। टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” में इन दिनों एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहा अब उस राज से पर्दा हटने वाला है जिसका दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार था.
शो में फ़िलहाल समर और डिंपल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है जहा एक के बाद एक नए तमाशे होते नज़र आ रहे है एक और वनराज काव्या को नज़रअंदाज़ कर रहा है वही अनुज भी अनुपमा के सामने खुल कर अपनी बात नहीं कह पाता है.
हसमुख ने पूछा अनुज से उसका हाल : शाह हाउस में फंक्शन के बाद हसमुख-अनुज के पास आता है और पूछता है कि क्या वह ठीक है। अनुज चुप चाप हाँ में सिर हिला देता है। हसमुख कहता हैं किवो अपने मन की बात अपने पिता से कर सकता है।

इधर बरखा माया यह देख कर हैरान हो जाते है की हसमुख अनुज के साथ क्या कर रहा है और कहीं अनुज-हसमुख के सामने सच न बोल दे।
अनुज बापू जी से कहता है कि कुछ सवालों के जवाब ना देना ही सही रहता है। तभी बापू जी उठ कर वहां से जाने लगता है जिसके बाद अनुज उसका हाथ पकड़कर उससे कहता है कि प्लीज अपने बेटे को माफ कर दीजिएगा।
अनुज ने तोड़ी छुपी : शो में आगे देखने को मिलता है की अनुज अपनी अनुपमा के पीछे-पीछे आता है और कहता है कि वह उसके लिए बेहद खुश है कि उसका इतने साल पुराना अमेरिका जाने का सपना पूरा होने वाला है।
फिरसे अनुज अनुपमा के बेच आई माया : इधर वनराज और माया इस बात से परेशान है की कही यह दोनों फिरसे तो साथ में नहीं है माया अनुज को ढूंढ़ने लगती और उसको ढ़ूंढ़ती-ढूंढ़ती अनुज-अनुपमा के पास आती है। दोनों को साथ देखकर माया घबराहट का नाटक करती है कि कहीं और अनुज को वहा से अपने साथ ले जाती है.
फिर एक हुए #MaAn : शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा एक बाजार में अनुज से मिलती है और पूछती है कि उसकी बात उस दिन अधूरी रह गई थी।
तब अनुज उसको सारा सच बता देता है कि वो जब मुंबई से आ रहा था तब माया ने किस तरह उसको ब्लैकमेल किया ,अनुज की बात सुन अनुपमा उसको गले लगा लेती है.
काव्या होगी प्रेग्नेंट : अपने अब तक देखा की अनुपमा का दुःख देख काव्या उसके पास आती है वो उसको सहारा देती है की लाइफ में आगे सब ठीक होजायेगा उसे सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहियें इस ही बेच काव्या बोलती है की वो भी तुम्हारी जैसी माँ बनना चाहती है,
इस बेच अंदाज़ा लगाया जा रहा है की शायद काव्या भी अब प्रेग्नेंट है और अगर यह बात सच होती है तो देखना दिलचसप होगा की वनराज और बा का इसपर क्या रिएक्शन होता है.