Datia News : दतिया। जनपद पंचायत सेवढ़ा में पदस्थ उपयंत्री ओमप्रकाश सेंगर का कार्यालयीन समय में आफिस में गुटखा सेवन करते हुए फोटो वायरल होने पर जनपद पंचायत सेवढ़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने उपयंत्री सेंगर पर 200 रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यालय को नशा मुक्त किया गया है। इस दौरान उपयंत्री सेंगर द्वारा कार्यालय में गुटखे का सेवन करते हुए फोटो वायरल होने पर नशा मुक्ति के आदेशों की अवहेलना होने की िस्थति में 200 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सेंवढ़ा में आरईएस के उपयंत्री के तौर पर सेंगर कार्यरत हैं। गुरुवार को दोपहर 2 बजे जब वह कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ मौजूद थे तभी सहायक यंत्री सेंगर ने अपनी आदत के मुताबिक गुटखा का पैकट खोला और उसको मुंह में डाल लिया।
इस दौरान उन्हाेंने गुटखे की पिक भी डस्टबिन में थूकी। उपयंत्री की गुटखा सेवन करती हुई यह सभी तस्वीरें क्लिक कर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ धनंजय मिश्रा एवं एसडीएम अनुराग निंगवाल के पास पहुंची। तस्वीरंे देखकर अधिकारी सक्रिय हुए और सेंगर पर 200 रुपये का अर्थदंड की लगाया गया।
बता दें कि सितंबर महीने में ही सेंगर ने जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नशामुक्ति की शपथ ली थी। जिसके बाद जनपद को नशा मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन इस सब कवायद के बाद भी कार्यालयों में गुटखा सेवन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की आदत में सुधार नहीं आ पा रहा है।
ऐसे में यह कार्रवाई होने से अन्य कर्मचारियों को सबक मिल सकेगा। अर्थदंड की कार्रवाई के साथ ही कलेक्टर को भी नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा भेजी गई है।