कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पर दर्ज एफआईआर झूठी व मनगढंत, विधायक व जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

दतिया। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सत्येंद्र खरे के विरुद्ध बसई थाने में गत 21 अप्रेल को कराई गई एफआईआर को मनगढंत बताते हुए सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने गत दिवस एसपी अमन सिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने एवं तब तक कांग्रेस नेता खरे की गिरफ्तारी रोके जाने की मांग भी की गई है।

एसपी राठौड को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सत्येंद्र खरे निवासी बसई के विरुद्ध राजनैतिक द्वेषवश पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें अजा वर्ग के अपराधी किस्म के युवक राजू अहिरवार को माध्यम बनाया गया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि राजू अहिरवार ने अपनी रिपोर्ट में लिखाया है कि वह ग्राम ठकुरपुरा से 4 किमी दूर बसई आया था।

जबकि उस दिन लाकडाउन मंे किसी के भी आने पर पाबंदी है, ऐसे में उक्त युवक ने स्वयं लाकडाउन का उल्लंघन किया। इसके साथ ही रिपोर्ट में आरोप है कि ठकुरपुरा में सैल्समेन नियुक्त कराने के लिए कांग्रेस नेता खरे ने उससे रुपये लिए थे। जबकि सच यह है कि ठकुरपुरा में सैल्समेन का कोई पद खाली ही नहीं है। फिर इसकी नियुक्ति को लेकर लेनदेन कैसे हो सकता है। इसके साथ ही खरे पर सरिए से हमला करने का भी आरोप है।

Banner Ad

जबकि उनकी आयु 62 वर्ष से अधिक है। ऐसे में वह 32 वर्ष के युवक पर कैसे हमला कर सकते हैं। ज्ञापन में उल्लेखित है कि उक्त युवक द्वारा दर्ज कराया गया मामला झूठा और मनगढंत है। इसकी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाना चाहिए। ज्ञापन पर अभा अजा परिषद् भोपाल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीतम मित्रा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा सहित पूर्व पार्षद के भी हस्ताक्षर हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter