ड्यूटी पर गई नर्स के सूने घर में लगी आग : गृहस्थी का सामान जलकर राख, करीब 50 हजार का नुकसान

Datia news : दतिया। नगर के बरकीसरांय वार्ड 14 में शुक्रवार दोपहर एक नर्स के सूने घर में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।

घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे आग ने तेजी से फैलकर पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 50 हजार रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, संतोषी अहिरवार, जो सीएचसी भांडेर में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, रोज की तरह सुबह करीब साढ़े दस बजे ड्यूटी पर अस्पताल चली गई थीं।

उनके पति हिम्मत कुमार भी मजदूरी के लिए घर से निकल चुके थे। इस दौरान घर बिल्कुल खाली पड़ा था। करीब 11 बजे पड़ोसी चंदन सिंह ने संतोषी को फोन कर सूचित किया कि उनके घर से धुआं उठ रहा है और अंदर आग लग चुकी है। सूचना मिलते ही संतोषी तत्काल अस्पताल से भागकर घर पहुंचीं।

घर लौटते ही उन्होंने देखा कि किचिन से सटे कमरे में आग भड़क रही थी। पड़ोसियों ने भी मदद के लिए पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया।

संतोषी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और फायर टीम को जानकारी दी। स्थानीय लोगों की तत्परता से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग और फैलने से बच गई।

इस आगजनी में गृहस्थी का लगभग पूरा सामान जल गया। पलंग, जेवर, नकद राशि, कपड़े, लैपटॉप, एलसीडी, सरकारी टैबलेट एवं रिकार्ड, कुर्सी व अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। किचिन से लगे कमरे का अधिकांश हिस्सा भी धुएं और गर्मी से क्षतिग्रस्त हो गया।

पीड़ित नर्स संतोषी अहिरवार ने घटना के लिए किसी पर संदेह नहीं जताया है। उनका कहना है कि आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभवता अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पड़ोसियों ने बताया कि घर खाली होने के कारण आग जल्दी बढ़ी और अगर समय रहते धुआं नहीं देखा जाता, तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter