मारुति वेन में लगी आग, दो मासूम झुलसे, ड्राइवर के भी हाथ जले, आग की लपटें देख मची अफरा तफरी

दतिया। इंदरगढ़ के वार्ड नंबर 1 अंदर बस्ती मोहल्ले में दोपहर करीब 2 बजे एक मारुति वेन में अचानक आग लग गई। जिससे वेन में खेल रहे दो बच्चे झुलस गए, वहीं उन्हें जलती वेन से बाहर निकालने में गाड़ी का ड्राइवर भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया। आग से झुलसे दोनों बच्चे और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद इंदरगढ़ अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। वेन से उठ रही आग की लपटों पर नपं के दो फायर बिग्रेड वाहनों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

जानकारी के अनुसार अंदरबस्ती निवासी अनीश खां की मारुति वेन उनके घर के बाहर खड़ी थी। जिसकी गैस किट में उनका छोटा भाई फिरोज और ड्राइवर कोमल कुशवाह काम कर रहे थे। इस दौरान अनीश के दो बच्चे 8 वर्षीय बेटी आशिका एवं 5 वर्षीय लकी भी वेन के अंदर खेल रहे थे। इसी बीच अचानक वेन की गैस किट में आग लग गई और गाड़ी धूं-धूंकर जलने लगी। तभी वेन के ड्राइवर कोमल ने आनन फानन में वेन के अंदर खेल रहे दोनों को बच्चों को बाहर निकाला।

आग से झुलसे दोनों मासूम बच्चे

इस हादसे में जहां दोनों बच्चों के हाथ व चेहरे झुलस गए वहीं ड्राइवर कोमल के भी हाथ आग की चपेट में आ गए। वेन से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद ही मौके पर नगर परिषद् की दो फायर बिग्रेडों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।

Banner Ad

समय पर दमकल पहुंचने से टला बड़ा हादसा

अंदरबस्ती पानी टंकी के पास बनी गली में अनीश खां का मकान होने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही समय पर फायर बिग्रेड पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। मोहल्लावासियों के मुताबिक जिस मारुति वेन में आग लगी थी उससे कुछ दूरी पर ही एक और मारुति खड़ी थी। जिसे जलने से दमकल कर्मियों ने बचा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो जाता।

आसपास के लोगों का कहना है कि मारुति वेन में गैस रिफलिंग के दौरान यह हादसा घटित हुआ। वहीं थाना प्रभारी वाइएस तोमर ने बताया कि मौके से पुलिस को रिफलिंग करने का कोई सामान या सिलेंडर आदि बरामद नहीं हुआ है। अनीश के छोटे भाई फिरोज के मुताबिक वह पास में ही काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक यह हादसा घटित हो गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter