सेवढ़ा। नगर के वार्ड क्रमांक 3 में दीक्षित महोल्ला के पास िस्थत एक घर में रखी करब (एक तरह का पशुओं का चारा) में लगी अचानक आग ने आसपास के लोगों में अफरा तफरी मचा दी। दीक्षित मोहल्ले के निवासी मानसिंह यादव के घर की छत पर रखी करब में आग लपटें उठती देख लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। इस दौरान फायर बिग्रेड को भी आगजनी की सूचना दी गई, लेकिन सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच सकी। जिसके कारण आम लोगों को ही आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को वार्ड क्रमांक 3 दीक्षित मोहल्ले में निवासरत मानसिंह यादव के मकान की छत पर रखी करब ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। जिन्हें देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने मौके पर पहुंचकर अपने-अपने घरों से मोटरें चलाकर पानी का छिड़काव शुरु किया। इस बीच मौके से नगर परिषद् सीएमओ अवधेश ित्रपाठी को फोन लगाकर घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद भी करीब डेढ़ घंटे बाद नपं से फायरबिग्रेड मौके पर पहुंच पाई। जिसने शेष बची आग और काबू पाया। ऐनवक्त पर अगर मोहल्ले के लोग तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ी घटना घट जाती।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि नगर परिषद सेवढ़ा के पास 2 फायर बिग्रेड व एक फायर टैंकर है। लेकिन इसके बाद भी आगजनी की सूचना पर फायर वाहन तत्काल मौके पर नहीं भेजे जाते। यह लापरवाही कभी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। नगर परिषद् के इस रवैए पर आम लोगों ने नाराजगी जताई है।