Datia News : दतिया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के नाक कान एवं गला रोग विभाग ने दूरबीन पद्धति से नाक की सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की। मरीज विक्की अहिरवार निवासी दतिया की नाक के टेढ़े होने की वजह से बार-बार जुकाम और अन्य समस्याओं से पीड़ित था। उसकी सर्जरी दूरबीन पद्दति से (इंडोस्कोपिक सेप्टोप्लास्टी) सम्पन्न हुई। इस ऑपेरशन को नाक कान गला रोग विभाग के एचओड़ी डॉ.आशीष मौर्य ने सम्पन्न कराई। इस दौरान उनके साथ डॉ.भरत वर्मा एवं डॉ.प्रतिमा भी सहयोगी रही।
मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ.हेमंत जैन ने बताया कि प्राइवेट में इस आपरेशन का खर्चा लगभग 45 से 50 हजार रुपये तक आता। लेकिन मेडीकल कॉलेज दतिया में यह ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क हुआ। इस कामयाबी पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.दिनेश उदेनिया के साथ सभी चिकित्सकों ने ईएनटी विभाग को बधाई दी है।