Datia News : दतिया । मेडिकल कॉलेज दतिया में पहली बार हर्निया का ऑपेरशन ई-टेप पद्धति से किया गया। मेडिकल कॉलेज दतिया के सर्जरी विभाग में 60 वर्षीय राममिलन शर्मा की सर्जरी ओटी में इंगुइनल हर्निया का दूरबीन ई टेप विधि द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। मप्र के नए मेडिकल कॉलेज में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है। जिसमें दतिया मेडिकल कॉलेज यह ऑपरेशन करके अन्य नए मेडिकल कॉलेज में अग्रणी हो गया है।
जानकारी के अनुसार राममिलन शर्मा निवासी ग्राम देवपुरा सेवढ़ा पिछले 10 साल से हर्निया के बीमारी से परेशान था। उन्होंने झांसी, ग्वालियर सहित कई जगह दिखाया। लेकिन गरीबी के वजह से अपना ऑपरेशन नहीं करा पाए।
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.आर्य ने किया सफल ऑपरेशन : राममिलन को दतिया मेडीकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.केदारनाथ आर्य के बारे में जब जानकारी मिली तो वह डा.आर्य से मिलने पहुंचे। जहां डा.केदारनाथ आर्य ने मरीज को दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
जिसके बाद राममिलन का बुधवार को सर्जरी ओटी में सफल ऑपरेशन ई टेप विधि से कर दिया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दो दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ.केएन आर्य, डॉ.राजेश बादल, डॉ.संदीप, डॉ.मुदित, डॉ.शीतल, डॉ.मंजुलता शाक्य, डॉ.तमन्ना और नर्सिंग स्टाफ से खुशबू शामिल रही।
प्राइवेट में आता बड़ा खर्चा : मेडीकल कॉलेज में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.केदारनाथ आर्य द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन में मरीज पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ा। बल्कि उसे आसानी से पूरी आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हुई।
मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ.हेमंत कुमार जैन ने बताया कि प्राइवेट में इस आपरेशन का खर्च 60 से 70 हजार रुपये आता है। ऐसे में दतिया मेडीकल कॉलेज में बिना किसी के खर्च के मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।